कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा : आपूर्ति पदाधिकारी
फोटो 2गिद्दी3-मंजू देवी गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजू देवी ने कहा कि एक जुलाई से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो रहा है. इसका लाभ दिलाने के लिए हर गरीबों का नाम जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक छह हजार से अधिक गरीबों का नाम शामिल कर लिया गया है. […]
फोटो 2गिद्दी3-मंजू देवी गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजू देवी ने कहा कि एक जुलाई से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो रहा है. इसका लाभ दिलाने के लिए हर गरीबों का नाम जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक छह हजार से अधिक गरीबों का नाम शामिल कर लिया गया है. जो गरीब वंचित रह गये हैं, उनका नाम शामिल करने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड में लगभग आठ हजार बीपीएल कार्डधारी हंै. इसमें कई लोग ऐसे हंै, जो सुखी संपन्न हैं. पर बीपीएल कार्ड बनाकर रखे हुए हैं. वे गरीबों का आनाज खा रहे हैं. उन्हें इसमें दूर रखा जायेगा.