बरका-सयाल से 24 कर्मी सेवानिवृत्त

2बीएचयू-7-सेवानिवृत्त कर्मी, साथ में अधिकारी.उरीमारी. सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से मई माह में 24 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. इनमें सेंट्रल सौंदा से एक, भुरकुंडा से सात, बिरसा से पांच, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा से दो, सौंदा डी से दो, सयाल से दो व उरीमारी से पांच कर्मी शामिल हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों को सयाल स्थित गेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

2बीएचयू-7-सेवानिवृत्त कर्मी, साथ में अधिकारी.उरीमारी. सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से मई माह में 24 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. इनमें सेंट्रल सौंदा से एक, भुरकुंडा से सात, बिरसा से पांच, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा से दो, सौंदा डी से दो, सयाल से दो व उरीमारी से पांच कर्मी शामिल हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों को सयाल स्थित गेस्ट हाउस में उपहार व चेक प्रदान कर विदाई दी गयी. मौके पर जीएम ऑपरेशन केपी सिंह ने भी कर्मियों के सुखद भविष्य की कामना की. इस असवर पर एसओपी वीएसपी सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने कार्यकाल के दौरान परियोजना क्षेत्र व कंपनी को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दिया है. मौके पर एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, आरके डोरा, एसके सत्पति, केदार राम, शिव कुमार, गुरजीत सिंह, हरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version