दर्जनों लोग झाविमो में शामिल
भदानीनगर. लबगा पंचायत के आरासाह बघलता में झाविमो की बैठक शंकर उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद की उपस्थिति में दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ली. सभी का स्वागत श्री प्रसाद ने फूल माला पहना कर किया. इस अवसर पर दुर्गाचरण ने कहा कि पांच जून को […]
भदानीनगर. लबगा पंचायत के आरासाह बघलता में झाविमो की बैठक शंकर उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद की उपस्थिति में दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ली. सभी का स्वागत श्री प्रसाद ने फूल माला पहना कर किया. इस अवसर पर दुर्गाचरण ने कहा कि पांच जून को पीटीपीएस बचाओ महापंचायत का आयोजन होना है. उन्होंने महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रखंड कोषाध्यक्ष अनिल खरवार, विनोद उरांव, चंदेश्वर उरांव, विकास उरांव, अनिल उरांव, चरका उरांव, देवा उरांव, अजय कुमार, चंदर उरांव, पिंटू उरांव, विजय उरांव, सुनील कुमार, अजय लिंडा आदि उपस्थित थे.