रामगढ़ डीसी कार्यालय का कर्मचारी घायल
फोटो फाइल 2आर-ई-घायल जोलेन सोरेन को टेंपो से अस्पताल ले जाते लोग.रामगढ़. हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव पर हुई गोली बारी में रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी जोलेन सोरेन को भी गोली लगी है. रामगढ़ जिला की सामान्य शाखा में कार्यरत जोलेन सोरेन हजारीबाग न्यायालय जिला के हथियारों की रिपोर्ट जमा करने गये थे. […]
फोटो फाइल 2आर-ई-घायल जोलेन सोरेन को टेंपो से अस्पताल ले जाते लोग.रामगढ़. हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव पर हुई गोली बारी में रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी जोलेन सोरेन को भी गोली लगी है. रामगढ़ जिला की सामान्य शाखा में कार्यरत जोलेन सोरेन हजारीबाग न्यायालय जिला के हथियारों की रिपोर्ट जमा करने गये थे. उन्हें हाथ में गोली लगने की सूचना है. जोलेन सोरेन का इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि जोलेन सोरेन को सरक ारी ड्यूटी के दौरान गोली लगी है. अत: जो भी नियमानुसार सरकारी सहायता हो सकती है, उन्हें प्रदान की जायेगी.