एसडीओ को विभागीय वाहन नहीं
राजीव कुमारविभागीय कार्य व दौरे में हो रही परेशानीरामगढ़. एसडीओ रामगढ़ केके राजहंस विभागीय वाहन विहीन हो गये हैं. एसडीओ का वाहन जर्जर हो जाने के बाद अनुमंडल से इसकी सूचना राज्य के कार्मिक विभाग को दी गयी थी. इसके बाद कार्मिक विभाग ने एसडीओ कार्यालय को पत्र भेजा था कि जब तक नये वाहन […]
राजीव कुमारविभागीय कार्य व दौरे में हो रही परेशानीरामगढ़. एसडीओ रामगढ़ केके राजहंस विभागीय वाहन विहीन हो गये हैं. एसडीओ का वाहन जर्जर हो जाने के बाद अनुमंडल से इसकी सूचना राज्य के कार्मिक विभाग को दी गयी थी. इसके बाद कार्मिक विभाग ने एसडीओ कार्यालय को पत्र भेजा था कि जब तक नये वाहन के लिए प्रक्रिया नहीं हो जाती, तब तक कोई वाहन प्रतिदिन छह सौ रुपये भाड़ा के हिसाब से किराये पर ले लें. इस पत्र के अनुसार एसडीओ ने एक वाहन भाड़े पर लिया. अब लगभग एक वर्ष होने को है, विभाग ने भाड़ा मद में एक पैसा नहीं भेजा. अब एसडीओ ने तकादा से परेशान होकर भाड़े पर लिये गये वाहन को वापस कर दिया है. उन्होंने कुछ दिनों तक तो कार्यालय खर्च के लिए मिलनेवाले पैसे से भाड़ा मैनेज किया. वर्तमान में उन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी का भी प्रभार मिला है. इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय हजारीबाग से एक टाटा सूमो दिया गया है. जिस पर एसडीओ चल रहे हैं. यह सूमो भी जर्जर हालत में है. अधिकांश समय खराब ही रहता है. जिससे एसडीओ को विभागीय कार्य व दौरा आदि करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.