लड़की ने कहा, पिता के साथ नहीं रहूंगी
गिद्दी(हजारीबाग). एक लड़की ने अपने पिता पर छेड़खानी करने व गलत नीयत रखने का आरोप लगाया है. लड़की के मामा ने गुस्से में आकर बहनोई को एक पेड़ में बांध दिया. मामला थाना पहुंचा. लड़की ने पुलिस से कहा कि इन्हें जेल नहीं भेजा जाये, उन्हें हमसे अलग रहने को कहा जाये. पुलिस ने लड़की […]
गिद्दी(हजारीबाग). एक लड़की ने अपने पिता पर छेड़खानी करने व गलत नीयत रखने का आरोप लगाया है. लड़की के मामा ने गुस्से में आकर बहनोई को एक पेड़ में बांध दिया. मामला थाना पहुंचा. लड़की ने पुलिस से कहा कि इन्हें जेल नहीं भेजा जाये, उन्हें हमसे अलग रहने को कहा जाये. पुलिस ने लड़की के पिता को उससे अलग रहने को कहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. यह घटना रैलीगढ़ा बैरकधौड़ा की है. बैरकधौड़ा में एक व्यक्ति अपने दो बच्चियों के साथ रहता है. हालांकि उसका पुत्र कुछ दिनों से रांची में रह रहा है. उस व्यक्ति की पुत्री ने सबसे पहले अपने मामा को आपबीती बतायी. उसके करतूत को सुन कर मामा भड़क गया और लड़की के पिता को पेड़ में बांध दिया. इसके बाद कई लोगों को इस घटना की जानकारी हुई. लोगों के कहने पर लड़की गिद्दी थाना पहुंची. उसने पुलिस को सारी बात बतायी. उसके कहने पर आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस थाना लायी. लड़की स्पष्ट रूप से बोल नहीं पा रही थी. पर उसका कहना था कि हम पर वे गलत नजर रखते हैं. मंगलवार रात में उसके पिता ने छेड़खानी का प्रयास किया और पहले भी कर चुके हैं. लड़की के कहने पर पुलिस ने उसके पिता पर कानूनी कार्रवाई नहीं की.
