महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ें : ब्रह्मदेव
फोटो फाइल : 3 चितरपुर सी महिला समूह के सदस्य को सामग्री देते ब्रह्मदेव दुलमी.दुलमी प्रखंड के सीरु स्थित आजसू कार्यालय में बुधवार को होन्हे पंचायत के महिला समूहों के सदस्यों के बीच सामग्री वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार मंगलेश थे. […]
फोटो फाइल : 3 चितरपुर सी महिला समूह के सदस्य को सामग्री देते ब्रह्मदेव दुलमी.दुलमी प्रखंड के सीरु स्थित आजसू कार्यालय में बुधवार को होन्हे पंचायत के महिला समूहों के सदस्यों के बीच सामग्री वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार मंगलेश थे. इस दौरान अतिथियों ने महिला समूहों के सदस्यों को एक गैस बत्ती, दो दरी एवं पांच कुरसी का वितरण किया. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी महिलाओं के विकास व उनके उत्थान के लिए सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसका उपयोग सामाजिक कार्यों में करे. विशिष्ट अतिथि श्री मंगलेश ने कहा कि आजसू द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर गौतम कुमार, मनोज, राजू महतो, रंजीत, राजकिशोर महतो, राहुल महतो, उत्तम महतो, महिला समूह की उर्मिला देवी, अनु देवी, पूजा देवी, विनीता देवी, मालको देवी, लीलावती देवी, पार्वती देवी, मंजु देवी, रश्मि देवी, झालको देवी, वीणा देवी, शीला देवी, कविता देवी, पियासो देवी, बबीता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.