बाक्स में ) लुकैया टोला में पानी के लिए हाहाकार
अधिकांश कुआंे का जलस्तर नीचे चले गया है गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा गांव के लुकैया टोला में पानी का संकट गहरा गया है. टोला के लोग दूर दराज के इलाके से अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी लाते हैं, लेकिन प्रशासन उनकी परेशानियों से बेखबर है. लुकैया टोला में लगभग 100-150 घर है. टोला में कुआं है, लेकिन […]
अधिकांश कुआंे का जलस्तर नीचे चले गया है गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा गांव के लुकैया टोला में पानी का संकट गहरा गया है. टोला के लोग दूर दराज के इलाके से अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी लाते हैं, लेकिन प्रशासन उनकी परेशानियों से बेखबर है. लुकैया टोला में लगभग 100-150 घर है. टोला में कुआं है, लेकिन अधिकांश कुआंे का जलस्तर नीचे चले गया है. कुएं का पानी सुख जाने से टोला में पानी के लिए हाहाकार है. टोला के योगेंद्र रविदास व जयलाल रविदास ने बताया कि टोला के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए स्कूल के पास लगे चापानल तथा दूर दराज इलाके से पानी लाते हैं. नहाना-धोना मुश्किल हो रहा है. जानवरों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. टोला में चापानल की संख्या आबादी के लिहाज से बेहद कम है.