स्टीम कोयला लदा ट्रक जब्त

20 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त फोटो फाइल संख्या 4 कुजू बी : जब्त ट्रक कुजू.कुजू पुलिस ने बुधवार की रात करीब 3:30 बजे अवैध स्टीम कोयले से लदा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक मालिक, उप चालक व कोयला चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

20 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त फोटो फाइल संख्या 4 कुजू बी : जब्त ट्रक कुजू.कुजू पुलिस ने बुधवार की रात करीब 3:30 बजे अवैध स्टीम कोयले से लदा 10 चक्का ट्रक को पकड़ा. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक मालिक, उप चालक व कोयला चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत को अंबाटांड़ करमा से ट्रक (जेएच012बी/3542) पर अवैध स्टीम कोयला लाद कर ले जाने की सूचना फोन पर मिली. ओपी प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए सअनि जीतेंद्र कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवानों के साथ यहां पहुंच कर उक्त ट्रक को पकड़ा. मौके से ट्रक चालक, उप चालक सहित कोयला चोर भाग गयेे. पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक मालिक, चालक, उप चालक सहित कोयला चोर नारायणपुर निवासी केदार ठाकुर, सुरेश महतो व प्रेम ठाकुर नारायणपुर करमा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जब्त ट्रक में करीब 20 टन अवैध स्टीम कोयला लदा है.

Next Article

Exit mobile version