महापंचायत को लेकर सयाल में बैठक
4बीएचयू-1-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.पीटीपीएस में पांच जून को आयोजित महापंचायत को लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं की बैठक सयाल में गुरुवार को हुई. बैठक में जेवीएम के केंद्रीय सदस्य सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह व प्रखंड अध्यक्ष राजू मल्होत्रा मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि पीटीपीएस को बचाने के लिए इस महापंचायत में जेवीएम के हजारों कार्यकर्ता भाग […]
4बीएचयू-1-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.पीटीपीएस में पांच जून को आयोजित महापंचायत को लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं की बैठक सयाल में गुरुवार को हुई. बैठक में जेवीएम के केंद्रीय सदस्य सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह व प्रखंड अध्यक्ष राजू मल्होत्रा मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि पीटीपीएस को बचाने के लिए इस महापंचायत में जेवीएम के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. महापंचायत को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे. महापंचायत की तैयारी के लिए कोयलांचल का दौरा किया गया. बैठक में संजय सिंह, मन्नू दास, असलम अंसारी, सुनील कुमार, बैजनाथ कुमार, ईश्वरी महतो, भुवन राम, मनोज कुमार, मो शाहनवाज, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.