वनाधिकार अधिनियम को लेकर ग्राम सभा पांच से

गिद्दी(हजारीबाग).वनाधिकार अधिनियम को लेकर डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में पांच से 14 जून तक ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पांच जून को टोंगी, बसरिया, बुंडू, छह जून को मिश्राइनमोढ़ा, कुरकुट्टा, रैलीगढ़ा पश्चिमी, आठ जून को कुर्रा, खपिया, रिकवा, नौ जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

गिद्दी(हजारीबाग).वनाधिकार अधिनियम को लेकर डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में पांच से 14 जून तक ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पांच जून को टोंगी, बसरिया, बुंडू, छह जून को मिश्राइनमोढ़ा, कुरकुट्टा, रैलीगढ़ा पश्चिमी, आठ जून को कुर्रा, खपिया, रिकवा, नौ जून को होन्हेमोढ़ा, चैनपुर, 10 जून को बलसगरा, पटरंगी, 11 जून को रबोध, सेनेगढ़ा, कोदवे, 12 जून को हेसालौंग, नापो, 13 जून को होसिर, डाड़ी, कनकी, 14 जून को बसकुदरा, सुइयाडीह व गिद्दी में ग्राम सभा की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभा के माध्यम से वनाधिकार अधिनियम की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.