आवेदन देकर पेंशन का लाभ लें
कंडेर में राजस्व शिविर का आयोजन 4बीएचयू-13-ग्रामीणों से बात करते सीओ.नयानगर(बरकाकाना). पतरातू प्रखंड के कंडेर पंचायत भवन में गुरुवार को अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल की उपस्थिति में राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में ग्रामीणों ने जमीन से संबंधित रसीद, दाखिल-खारिज के अलावा अन्य कार्यों के लिए आवेदन दिया. कर्मचारी रविभूषण ठाकुर द्वारा रसीद काटी गयी. […]
कंडेर में राजस्व शिविर का आयोजन 4बीएचयू-13-ग्रामीणों से बात करते सीओ.नयानगर(बरकाकाना). पतरातू प्रखंड के कंडेर पंचायत भवन में गुरुवार को अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल की उपस्थिति में राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में ग्रामीणों ने जमीन से संबंधित रसीद, दाखिल-खारिज के अलावा अन्य कार्यों के लिए आवेदन दिया. कर्मचारी रविभूषण ठाकुर द्वारा रसीद काटी गयी. सीओ ने कहा कि जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो गयी है और उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, ऐसे लोग जल्द से जल्द आवेदन जमा कर पेंशन का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा के लिए भी आवेदन देने को कहा. इस अवसर पर मुखिया मीरा देवी, पूर्व मुखिया देव चरण राम बेदिया, राजेंद्र बेदिया, नरेश बेदिया, प्रकाश बेदिया, नंदलाल ठाकुर, झरनी देवी, धनेश्वरी देवी, पार्वती देवी, कालो देवी, उमेश मुंडा, प्रभु बेदिया, मनोज बेदिया, जागेश्वर बेदिया आदि उपस्थित थे.