फोटो जायेगा ….सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन
4 आर ए- उदघाटन करते उपायुक्त ए दोड्डे.सिंगल विंडो सिस्टम लागू करनेवाला पहला जिला बना रामगढ़सभी तरह के आवेदनों का होगा निष्पादन : उपायुक्तरामगढ़. छत्तर मांडू स्थित जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए में गुरुवार को सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की प्रणाली सह जन शिकायत निवारण केंद्र) का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. उन्होंने कहा […]
4 आर ए- उदघाटन करते उपायुक्त ए दोड्डे.सिंगल विंडो सिस्टम लागू करनेवाला पहला जिला बना रामगढ़सभी तरह के आवेदनों का होगा निष्पादन : उपायुक्तरामगढ़. छत्तर मांडू स्थित जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए में गुरुवार को सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की प्रणाली सह जन शिकायत निवारण केंद्र) का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोगों की सुविधा के लिए इस सिस्टम को प्रारंभ किया गया है. अब लोगों को विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर टेबल-टेबल भटकना नहीं पड़ेगा. यहां आवेदन जमा कराते ही एक नंबर दिया जायेगा. इस नंबर के माध्यम से लोग दिये गये आवेदन पर हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ले सकेंगे. सरकारी कार्य से संबंधित हर प्रकार के आवेदन इस एकल खिड़की में दिये जा सकेंगे. उपायुक्त ने यह भी कहा कि जल्द ही इस सिस्टम के तहत टॉल फ्री नंबर भी विज्ञापन के जरिये उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आवेदन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी आवेदक के ई मेल अथवा फोन पर दी जायेगी. इसलिए आवेदक अपना ई मेल एड्रेस व फोन नंबर अवश्य दें. उदघाटन के मौके पर एसी जगत नारायण प्रसाद, डीडीसी किशोर कुमार, एनडीसी मोनिका रानी टुटी, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला योजना पदाधिकारी कृष्ण नंदन प्रसाद, डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उमेश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार समेत जिला भर के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.