स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है वृक्ष : प्रकाश
5बीएचयू-1-पौध रोपण करते महाप्रबंधक.भुरकुंडा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भुरकुंडा की संगम खुली खदान के समीप बनाये गये इको फ्रेंडली पार्क में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने पौधरोपण किया. पौधरोपण के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है. हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ रहेगा, हम […]
5बीएचयू-1-पौध रोपण करते महाप्रबंधक.भुरकुंडा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भुरकुंडा की संगम खुली खदान के समीप बनाये गये इको फ्रेंडली पार्क में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने पौधरोपण किया. पौधरोपण के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है. हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ रहेगा, हम उतने स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं कर रहा, बल्कि कोलियरी क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं. इको फ्रेंडली पार्क इसका एक उदाहरण है. इस अवसर पर एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, डीएम रामा, बीके सिंह, आरआर कुमार, सुधीर सिन्हा, आरएन झा, रामाशंकर शाही, संजय शर्मा, केदार राम आदि उपस्थित थे.