स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू

5बीएचयू-4-परीक्षा देते परीक्षार्थी.भुरकुंडा. शुक्रवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो गयी. जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा में परीक्षा के पहले दिन एमआइएल हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. पहली पाली में 686 व दूसरी पाली में 1100 परीक्षार्थी शामिल हुए. यहां रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ का सेंटर पड़ा है. परीक्षा की सफलता में केंद्राधीक्षक प्रो आरके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

5बीएचयू-4-परीक्षा देते परीक्षार्थी.भुरकुंडा. शुक्रवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो गयी. जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा में परीक्षा के पहले दिन एमआइएल हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. पहली पाली में 686 व दूसरी पाली में 1100 परीक्षार्थी शामिल हुए. यहां रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ का सेंटर पड़ा है. परीक्षा की सफलता में केंद्राधीक्षक प्रो आरके दास, देव प्रकाश प्रसाद, आलोक कुमार, एसपी पांडेय, यूएस पांडेय, यूपी पांडेय, मो कलामुद्दीन, टीके झा, गोपाल विश्वकर्मा, बालकृष्णन, एनके तिवारी आदि योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version