लीड) फ्लैग-भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में भाकपा का प्रदर्शन
हेडिंग-भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जनता हित में नहीं : भुवनेश्वर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा, जुलूस की शक्ल में मुख्यालय पहुंचे फोटो 5गिद्दी1-प्रदर्शन करते भाकपा के समर्थक गिद्दी(हजारीबाग).भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व भाकपा के समर्थक गिद्दी सी उच्च विद्यालय […]
हेडिंग-भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जनता हित में नहीं : भुवनेश्वर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा, जुलूस की शक्ल में मुख्यालय पहुंचे फोटो 5गिद्दी1-प्रदर्शन करते भाकपा के समर्थक गिद्दी(हजारीबाग).भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व भाकपा के समर्थक गिद्दी सी उच्च विद्यालय के पास एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद सभा की गयी. सभा में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की आलोचना करते हुए कहा कि यह अध्यादेश कॉरपोरेट घरानों के हित में लाया जा रहा है. देश की जनता के लिए यह काला अध्यादेश है. इस अध्यादेश को झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. देश में महंगाई आसमान छू रही है. भ्रष्टाचार थम नहीं रहा है. जनता के अच्छे दिन नहीं, बल्कि खराब दिन आ गये हैं. सभा में भाकपा के प्रदेश सचिव केडी सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना की. सभा में भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य महेंद्र पाठक, भाकपा के प्रखंड सचिव नेमन यादव आदि ने भी अपनी बातें रखी. इसकी अध्यक्षता आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय नेता महावीर मांझी ने की. संचालन मोबिन अंसारी ने किया. सभा के बाद बीडीओ को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर भाकपा के महालाल मांझी, नागेश्वर महतो, कौशल महतो, रोजिद अंसारी, लखनलाल महतो, प्रभू महतो, रामकुमार यादव, मुकेश यादव, राजू यादव, अर्जुन यादव, कौलेश्वर महतो, सुरेश राम, गोवर्धन, मित्रलाल, भुवनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.