अगली बैठक में निर्णय की बनी सहमति
एजेएसएस व प्रबंधन के बीच वार्ता कुजू.अखिल झारखंड श्रमिक संघ ट्रांसपोर्टिंग मुंशी समिति, तोपा पिंडरा कोलियरी के सचिव अरुण कुमार ने मांगों को लेकर तोपा पीओ को आवेदन दिया था. इस मामले को लेकर शुक्रवार को तोपा रेस्ट हाउस में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ एके सिंह, खान प्रबंधक एसके दत्ता, […]
एजेएसएस व प्रबंधन के बीच वार्ता कुजू.अखिल झारखंड श्रमिक संघ ट्रांसपोर्टिंग मुंशी समिति, तोपा पिंडरा कोलियरी के सचिव अरुण कुमार ने मांगों को लेकर तोपा पीओ को आवेदन दिया था. इस मामले को लेकर शुक्रवार को तोपा रेस्ट हाउस में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ एके सिंह, खान प्रबंधक एसके दत्ता, कार्मिक प्रबंधक एमएफ हक, वित्त प्रबंधक विनोद कुमार, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी सिटी की ओर से दयानंद मोदी, डीएस कंपनी के प्रतिनिधि शेखर सिन्हा व यूनियन की ओर से एजेएसएस के महामंत्री डीके राय, राम भजनलाल महतो व अरुण कुमार उपस्थित थे. वार्ता में सभी कार्यरत मुंशियों को नियमित रूप से वेतन भुगतान करने, वेतन भुगतान नयी दर से कराने के लिए अगली बैठक जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में करने, मुंशियों को पहचान पत्र निर्गत करने, पीएफ की कटौती, तीन मुंशियों का बकाया वेतन सिटी कंपनी द्वारा 20 जून को देने, मेडिकल सुविधा देने, बैठाये गये मुंशियों को पुन: बहाल करने को लेकर अगली बैठक में निर्णय लेने आदि बातों पर सहमति बनी.