सर्विस टैक्स लेना उचित नहीं

गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बिजुन सिंह ने की. बैठक में लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की गयी. कहा गया कि जीवन के लिए पर्यावरण बेहद जरूरी है. बैठक में कहा गया कि वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक अरगडा क्षेत्र के ठेकेदारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बिजुन सिंह ने की. बैठक में लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की गयी. कहा गया कि जीवन के लिए पर्यावरण बेहद जरूरी है. बैठक में कहा गया कि वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक अरगडा क्षेत्र के ठेकेदारों से सर्विस टैक्स मांगा जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्र के ठेकेदारों से यह टैक्स नहीं लिया जा रहा है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि अरगडा क्षेत्र के ठेकेदार पांच साल में एक करोड़ का भी काम नहीं करते हैं. दूसरे क्षेत्र के ठेकेदार प्रत्येक वर्ष करोड़ों के कार्य करते हैं. बैठक में कहा गया कि अरगडा क्षेत्र के ठेकेदारों की संख्या अच्छी है. ई-टेंडर होने से अरगडा क्षेत्र के ठेकेदारों के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बैठक में दूसरे क्षेत्र के ठेकेदारों से ई-टेंडर के माध्यम से ठेका नहीं लेने की अपील की गयी है. बैठक में त्रिवेणी प्रसाद, देवकांत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, उमा प्रसाद, एसएन सिंह, बलराम प्रसाद, अजय, जगदीश महतो, उदय सिंह, ललकू, नंदकिशोर प्रसाद, बैजनाथ बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version