वनाधिकार अधिनियम की दी जानकारी
सीओ ने राजस्वकर्मियों के साथ बैठक की फोटो फाइल 5पीटीआर-इ में बैठक करते सीओपतरातू.अंचल कार्यालय में सीओ रितेश जायसवाल ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम सभा के आयोजन, रजिस्टर 27 व सात की अद्यतन स्थिति, राजस्व शिविर का अनुपालन प्रतिवेदन, पंजीकरण की स्थिति, अतिक्रमण से संबंधित […]
सीओ ने राजस्वकर्मियों के साथ बैठक की फोटो फाइल 5पीटीआर-इ में बैठक करते सीओपतरातू.अंचल कार्यालय में सीओ रितेश जायसवाल ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम सभा के आयोजन, रजिस्टर 27 व सात की अद्यतन स्थिति, राजस्व शिविर का अनुपालन प्रतिवेदन, पंजीकरण की स्थिति, अतिक्रमण से संबंधित वादों की समीक्षा, पेंशन से संबंधित ग्राम सभा के आयोजन पर चर्चा की गयी. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी कर्मचारियों को अपने हल्का में उपस्थित रहना है. मौके पर रविभूषण ठाकुर, मंजू रविदास, श्याम सुंदर, दशरथ प्रसाद, अरुण जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.