जहां हरियाली, वहीं खुशहाली : महाप्रबंधक

बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई 5बीएचयू14-झंडोत्तोलन करते महाप्रबंधक.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया़ इसकी शुरुआत महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन कर की. महाप्रबंधक सभागार भवन में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रकृति के बारे में अपनी समझ को पेंटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई 5बीएचयू14-झंडोत्तोलन करते महाप्रबंधक.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया़ इसकी शुरुआत महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन कर की. महाप्रबंधक सभागार भवन में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रकृति के बारे में अपनी समझ को पेंटिंग के माध्यम से रखा. पेंटिंग में पीयूष राही, मुस्कान कुमारी, महक कुमारी, सत्यम तिर्की, आर्यन कुमार, विशाल कुमार, रोनक कुमार, रिया रंजन, हर्ष आदि ने आकर्षक पेंटिंग बनायी. महाप्रबंधक ने कहा कि जहां हरियाली है, वहीं खुशहाली होती है़ इस अवसर पर एसओपी केके सिंह, एजाज शाहिद, संजय सिंह, अजय कुमार, ए कर्मकार, आलोक सिंह, एसपी सिंह, जी मिश्रा, अनिल सिंह, अवधेश पांडेय, आरसी बहेरा, अनुज सिंह, इकबाल खान, रण विजय विश्वकर्मा, भगवती प्रसाद, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version