कल-कारखानों के जहरीले धुएं प्रदूषण का कारण: राजेंद्र

मांडू. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुद्धा एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय मांडू में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें संस्था अध्यक्ष व सचिव समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जतायी. इसका कारण कल-कारखानों से निकलनेवाले जहरीले धुएं को बताया. उन्होंने सभी कल-कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

मांडू. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुद्धा एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय मांडू में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें संस्था अध्यक्ष व सचिव समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जतायी. इसका कारण कल-कारखानों से निकलनेवाले जहरीले धुएं को बताया. उन्होंने सभी कल-कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने की बात कही. सचिव सविता राजहंस ने पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने की सलाह दी. कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है. दीपक कुमार, एम मंडल, ओम प्रकाश, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, कंचन पाठक व परमेश्वर ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.