पारा शिक्षक महासंघ की कमेटी गठित
पतरातू.झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डाडीडीह में हुई. इसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष राजू महतो व सचिव सुरेश महतो को चुना गया. अगली बैठक 23 जून को डाडीडीह संकुल में आयोजित की गयी है. अध्यक्षता बसंत कुमार ने की. मौके पर कलावती देवी, मालखो देवी, […]
पतरातू.झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डाडीडीह में हुई. इसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष राजू महतो व सचिव सुरेश महतो को चुना गया. अगली बैठक 23 जून को डाडीडीह संकुल में आयोजित की गयी है. अध्यक्षता बसंत कुमार ने की. मौके पर कलावती देवी, मालखो देवी, पूर्णिमा देवी, सुनील कुमार, सुधीर कुमार प्रसाद, पर्यवेक्षक नितेश पटेल, मुस्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे. सीआरसी कटिया में भी कमेटी का गठन : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ अंतर्गत सीआरसी कटिया की नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष रूपनाथ महतो व सचिव बालेश्वर राम व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार का चयन किया गया. अध्यक्षता मोतीलाल साव ने की. संचालन बालेश्वर राम ने किया. मौके पर पर्यवेक्षक रोहित कुमार, पन्नुलाल महली, भुनेश्वर महतो, जयधन महतो, प्रकाश उरांव, भोला प्रसाद, सोहराय मुंडा, मुखलाल करमाली, पार्वती कुमारी, किशोर मुंडा, महादेव सोरेन आदि उपस्थित थे.