्रपीटीपीएस से शुरू नहीं हुआ उत्पादन
पतरातू. पीटीपीएस से लगभग 30 घंटे बाद भी बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो हुआ है. शनिवार को यहां की एकमात्र चालू हाल इकाई संख्या छह के टरबाइन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण इकाई बंद हो गयी थी. इकाई संख्या 10 पहले से बंद है. प्रबंधन ने इकाई संख्या छह को उत्पादन से जोड़ने का […]
पतरातू. पीटीपीएस से लगभग 30 घंटे बाद भी बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो हुआ है. शनिवार को यहां की एकमात्र चालू हाल इकाई संख्या छह के टरबाइन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण इकाई बंद हो गयी थी. इकाई संख्या 10 पहले से बंद है. प्रबंधन ने इकाई संख्या छह को उत्पादन से जोड़ने का प्रयास किया,परंतु इसमें सफलता नहीं मिली. सूत्रों के अनुसार, 22 जून को इकाई संख्या 10 को उत्पादन से जोड़ने की प्रक्रिया की जायेगी.