profilePicture

राशि पर रोक लगाने का निर्देश

डीडीसी ने कूप का निरीक्षण किया सोनडीमरा.रामगढ़ उपविकास आयुक्त किशोर कुमार ने गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा द्वारा संचालित सतीश महतो का कूप का निरीक्षण किया. इसमें कई अनियमितता सामने आयी. लाभुक लालधारी महतो ने बताया कि सामग्री के लिए 40 हजार रुपये के भुगतान का निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:06 PM

डीडीसी ने कूप का निरीक्षण किया सोनडीमरा.रामगढ़ उपविकास आयुक्त किशोर कुमार ने गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा द्वारा संचालित सतीश महतो का कूप का निरीक्षण किया. इसमें कई अनियमितता सामने आयी. लाभुक लालधारी महतो ने बताया कि सामग्री के लिए 40 हजार रुपये के भुगतान का निर्देश दिया गया था. डीके स्टोन के सप्लायर संजय कुमार ने सामग्री नहीं देकर बिल देने के एवज में 40 हजार रुपये में 28 हजार रुपये का चेक दिया. शेष राशि कमीशन में कटने की बात कही गयी. इसके बाद डीडीसी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मनरेगा योजना के फाइलों की जांच की और लाभुकों से मिली शिकायत के बाद डीके स्टोन के सप्लाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उधर, डीके स्टोन के खाते में सामग्री की एडवांस राशि जमा हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version