ज्ञान मंदिर पारसोतिया के बच्चों ने किया योग
फोटो फाइल 21आर-बी-योगाभ्यास कराते प्राचार्य व निदेशक व योग करते छात्र-छात्रा.रामगढ़. ज्ञान मंदिर पारसोतिया में रविवार को विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर का उदघाटन विद्यालय की प्राचार्या इलारानी पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया. विद्यालय के निदेशक ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति […]
फोटो फाइल 21आर-बी-योगाभ्यास कराते प्राचार्य व निदेशक व योग करते छात्र-छात्रा.रामगढ़. ज्ञान मंदिर पारसोतिया में रविवार को विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर का उदघाटन विद्यालय की प्राचार्या इलारानी पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया. विद्यालय के निदेशक ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. मौके पर विद्यालय के आचार्य नेमचंद प्रसाद, रामा बल्ल पांडेय, मेघनाद सिंह, शंकर चक्रवर्ती, सुब्रतो गोस्वामी, राजेश चटर्जी, वेणु गोपाल, सुजाता सिन्हा, पिंकी कुमारी, आशा गुप्ता आदि उपस्थित थे.