इफ्तार सामग्री का वितरण

21बीएचयू-3-सामग्री का वितरण करते लोग.नयानगर (बरकाकाना). दुर्गी बस्ती स्थित तालीमुन कुरआन मदरसा में रविवार को जरूरतमंदों के बीच इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया. यह आयोजन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नयी दिल्ली व जमात-ए-इसलामी बरकाकाना शाखा ने संयुक्त रूप से किया था. सामग्री के रूप में आटा, चीनी, सरसों तेल, रिफाइन, बेसन, चना, दाल, नमक, शरबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

21बीएचयू-3-सामग्री का वितरण करते लोग.नयानगर (बरकाकाना). दुर्गी बस्ती स्थित तालीमुन कुरआन मदरसा में रविवार को जरूरतमंदों के बीच इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया. यह आयोजन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नयी दिल्ली व जमात-ए-इसलामी बरकाकाना शाखा ने संयुक्त रूप से किया था. सामग्री के रूप में आटा, चीनी, सरसों तेल, रिफाइन, बेसन, चना, दाल, नमक, शरबत आदि दिया गया. वितरण सौहलत फहद ने किया. मौके पर सीमा, मो अख्तर, जीनत, अतिमुन निशा, शाहिदा खातून, मेहराबून निशा, अफसाना खातून, जैबुन निशा, बसीरन, बतुलन, सफीदन निशा, रबिया खातून, मदीना खातून, कुरेशा खातून आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version