लीड) बलकुदरा पोखरिया में डूबने से छात्र की मौत

हर्ष ओपी जिंदल स्कूल में आठवीं का छात्र था पोखरिया में डूबने की तीसरी घटना है 21बीएचयू-18-हर्ष का शव.भुरकुंडा. बासल थाना अंतर्गत बलकुदरा स्थित पोखरिया (बंद खदान) में डूबने से जवाहर नगर भुरकुंडा निवासी राजेश सिंह के पुत्र हर्ष राज (13) की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. बताया गया कि हर्ष अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

हर्ष ओपी जिंदल स्कूल में आठवीं का छात्र था पोखरिया में डूबने की तीसरी घटना है 21बीएचयू-18-हर्ष का शव.भुरकुंडा. बासल थाना अंतर्गत बलकुदरा स्थित पोखरिया (बंद खदान) में डूबने से जवाहर नगर भुरकुंडा निवासी राजेश सिंह के पुत्र हर्ष राज (13) की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. बताया गया कि हर्ष अपने दोस्त ऋतिक व शुभम के साथ पोखरिया में नहाने गया था. इसी क्रम में हर्ष पानी में डूब गया. घटना की जानकारी दोस्तों ने लोगों को दी. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. हर्ष ओपी जिंदल स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. दो भाइयों में हर्ष बड़ा था. हालिया दिनों में पोखरिया में डूब कर मरने की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व न्यू बैरेक निवासी एक लड़के की मौत चार नंबर पोखरिया में डूबने से हो गयी थी. जबकि कुछ दिन पूर्व सौंदा डी के बंद पोखरिया में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत डूबने से हो गयी थी. इधर, हर्ष की मौत पर मुखिया प्रमीला दुबे, कुलानंद पांडेय, बंटू मिश्रा, प्रकाश गोसाईं, देव कुमार पंडित, विक्की मिश्रा, जगतार सिंह, हरिनारायण साहनी, संतन सिंह, सतीश मिश्रा, चंचल भट्टाचार्य, बृजलाल सिन्हा, रवि भट्टाचार्य, रामचंद्र गुप्ता, नारायण सिंह आदि ने शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version