पवन सिंह के गीतों पर झूमे लोग

21 आर-जी-गीत गाते पवन सिंह.छावनी फुटबॉल मैदान में भोजपुरी कार्यक्रमरामगढ़. प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अपने गीतों से रामगढ़ वासियों को खूब झुमाया. मौका था छावनी फुटबॉल मैदान में भोजपुरी कार्यक्रम का. इसमें आनंद मोहन समेत कई भोजपुरी कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया. गीत-संगीत की महफिल सजायी. पवन सिंह ने ऐ मुखिया जी… समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:06 PM

21 आर-जी-गीत गाते पवन सिंह.छावनी फुटबॉल मैदान में भोजपुरी कार्यक्रमरामगढ़. प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अपने गीतों से रामगढ़ वासियों को खूब झुमाया. मौका था छावनी फुटबॉल मैदान में भोजपुरी कार्यक्रम का. इसमें आनंद मोहन समेत कई भोजपुरी कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया. गीत-संगीत की महफिल सजायी. पवन सिंह ने ऐ मुखिया जी… समेत कई गीत गाये. श्रोता उनके गीतों पर झूम रहे थे. मुंबई के ट्रुव डांस की टीम ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम को लेकर शाम से ही छावनी गेट पर भीड़ लग गयी थी. मैदान में प्रवेश करने के लिए श्रोताओं की कतार लगी हुई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व आयोजन समिति के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यक्रम निर्धारित समय से विलंब से शुरू हुआ. आयोजन में विजन एक्ट्ररा प्रा लिमिटेड के रितेश कुमार पांडेय, सत्यम तिवारी, चंदन साहू समेत आयोजन समिति के वोलेंटियरों ने सहयोग किया. 22 वर्ष से गा रहा हूं : पवन सिंह पत्रकारों से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि वे 22 वर्षों से भोजपुरी गीत गा रहे हैं. आनेवाले दिनों में अच्छे गीतों के माध्यम से प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरूं, यही उम्मीद है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गीत पसंद करनेवाले सभी जगह हैं. भोजपुरी गीतों की मिठास सबसे अलग है.

Next Article

Exit mobile version