विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय में शिविर लगा
रामगढ़. विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय रामगढ़ में रामगढ़ व कुजू डिवीजन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. रामगढ़ कार्यालय में लोड एक्सटेंशन के 18, नये कनेक्शन के 17 व तीन मीटर बदली के आवेदन आये. शिविर में कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, एसडीओ एचपी शर्मा, जेइ आरएन राम, शंकर प्रसाद, छोटेलाल यादव, प्रकाश कुमार ने सहयोग […]
रामगढ़. विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय रामगढ़ में रामगढ़ व कुजू डिवीजन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. रामगढ़ कार्यालय में लोड एक्सटेंशन के 18, नये कनेक्शन के 17 व तीन मीटर बदली के आवेदन आये. शिविर में कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, एसडीओ एचपी शर्मा, जेइ आरएन राम, शंकर प्रसाद, छोटेलाल यादव, प्रकाश कुमार ने सहयोग किया. वहीं कुजू कार्यालय में आठ लोड एक्सटेंशन का आवेदन जमा किया गया. शिविर में जेइ अमरजीत कुमार व कर्मी मौजूद थे.