गोबरदरहा के तीन घरों से 90 हजार की चोरी
रामगढ़. थाना क्षेत्र के गोबरदरहा गांव में तीन घरों से 90 हजार नकद सहित बैंक पासबुक की चोरी हो गयी. इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि तुलसी महिला विकास संघ के बक्से से 50 हजार नकद, बैंक पासबुक, संतोषी महिला समिति के बक्से से […]
रामगढ़. थाना क्षेत्र के गोबरदरहा गांव में तीन घरों से 90 हजार नकद सहित बैंक पासबुक की चोरी हो गयी. इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि तुलसी महिला विकास संघ के बक्से से 50 हजार नकद, बैंक पासबुक, संतोषी महिला समिति के बक्से से 30 हजार व महावीर महतो के घर से 10 हजार रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने बक्सा तोड़ कर उसमें रखे नकदी की चोरी की है.