अरगड्डा श्रमिक स्टेडियम में योग शिविर
अरगड्डा. अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में विश्व योग दिवस पर सीसीएल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरस्वती विद्या मंदिर सिरका-अरगड्डा के छात्र-छात्राओं के अलावे सीसीएल के अधिकारी व कर्मियों ने योग किया. अरगड्डा क्षेत्र के सेफ्टी ऑफिसर बीके दुबे, एसओपी एसके सिंह, कार्मिक विभाग के ज्योति कुमार, सिरका पीओ एसबी कुमार, […]
अरगड्डा. अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में विश्व योग दिवस पर सीसीएल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरस्वती विद्या मंदिर सिरका-अरगड्डा के छात्र-छात्राओं के अलावे सीसीएल के अधिकारी व कर्मियों ने योग किया. अरगड्डा क्षेत्र के सेफ्टी ऑफिसर बीके दुबे, एसओपी एसके सिंह, कार्मिक विभाग के ज्योति कुमार, सिरका पीओ एसबी कुमार, अरगड्डा खान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, विजय पांडेय, मुरलीधर पाठक, कुं जलाल प्रजापति, विभेश चंद्र पांडेय, संजय सिंह, बीएन तिवारी, विश्वनाथ दुबे सहित काफी संख्या में लोग शिविर में शामिल हुए. प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि के दीपक कुमार पाठक, अनिल कुमार सोनी उपस्थित थे. इसके अलावे श्रमिक उवि अरगड्डा, मवि सिरका व अरगड्डा, एपीएस महुआटांड समेत आसपास के स्कूलों में योग कार्यक्रम किया गया.