ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी

मगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करायी. बताया जाता है कि बीसा निवासी गहनु महतो का कुम्हरदगा निवासी फुल कुमारी के साथ पिछले कई माह से प्रेम -प्रसंग चल रहा था. रविवार को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़े जाने के बाद दोनों की शादी करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:06 PM

मगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करायी. बताया जाता है कि बीसा निवासी गहनु महतो का कुम्हरदगा निवासी फुल कुमारी के साथ पिछले कई माह से प्रेम -प्रसंग चल रहा था. रविवार को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़े जाने के बाद दोनों की शादी करा दी. मौके पर परमेश्वर महथा, राजेंद्र महथा, सीतानाथ महथा, गयाराम महथा, सुधीर महतो, दिनेश महतो, सारुबाला देवी, गीता देवी, प्रयाग महतो आदि मौजूद थे.