हाथियों ने फसलों को रौंदा
मगनपुर.गोला वन क्षेत्र के बीसा, टांडिल, गुटियल, औंराडीह आदि गांवों में रविवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने लखन महतो, रीतूलाल महतो, फुलेश्वरी देवी, रासो देवी, तारा देवी, मानो देवी, बहादुर महतो, रोहित मांझी, वीणा देवी आदि के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. भुक्तभोगियों ने विभाग से मुआवजे […]
मगनपुर.गोला वन क्षेत्र के बीसा, टांडिल, गुटियल, औंराडीह आदि गांवों में रविवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने लखन महतो, रीतूलाल महतो, फुलेश्वरी देवी, रासो देवी, तारा देवी, मानो देवी, बहादुर महतो, रोहित मांझी, वीणा देवी आदि के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. भुक्तभोगियों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है.