जल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक
मिट्टी भरायी की बात कही गयी फोटो फाइल : 22 चितरपुर बी सड़क पर जल जमाव दिखाते ग्रामीणदुलमी.बारिश होने के बाद दुलमी गांव के मुख्य पथ पर जल जमाव हो गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जल समस्या की समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया विनीता […]
मिट्टी भरायी की बात कही गयी फोटो फाइल : 22 चितरपुर बी सड़क पर जल जमाव दिखाते ग्रामीणदुलमी.बारिश होने के बाद दुलमी गांव के मुख्य पथ पर जल जमाव हो गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जल समस्या की समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया विनीता देवी ने की. बैठक में गांव के दशरथ राम दांगी, चेतन महतो, किशोर महतो आदि लोगों से सहयोग मांगा गया. ग्रामीणों ने कहा कि जल जमाव के स्थान पर मिट्टी भरायी जायेगी. मौके पर परमानंद कुशवाहा, प्रकाश करमाली, नंदकिशोर महतो, सीताराम महतो, प्रभाष चंद्र पाटील, यमुना महतो आदि शामिल थे.