पागल कुत्ते के काटने से आधा दर्जन घायल
गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के बारघुटू के ग्रामीण इन दिनों पागल कुत्तों के आतंक से परेशान है. बताया जाता है कि एक पागल कुत्ते ने गांव के विष्णु महतो के तीन बकरी को काट दिया. जिससे बकरियों की मौत हो गयी. जबकि इसी गांव के सुरेंद्र महतो, नकुल महतो के अलावे संग्रामपुर में भी पागल […]
गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के बारघुटू के ग्रामीण इन दिनों पागल कुत्तों के आतंक से परेशान है. बताया जाता है कि एक पागल कुत्ते ने गांव के विष्णु महतो के तीन बकरी को काट दिया. जिससे बकरियों की मौत हो गयी. जबकि इसी गांव के सुरेंद्र महतो, नकुल महतो के अलावे संग्रामपुर में भी पागल कुत्ते के काटने से चार लोग घायल हो गये हंै.