बच्चों को लुभा रहे हैं जादूगर

गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी भोले मीना बाजार में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले लगाये गये हैं. स्टार ऑफ इंडिया सर्कस, जादू व थ्री डी सिनेमा भी दिखाया जा रहा है. जादू देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. मीना बाजार के संचालक भोले गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिए ब्रेक डांस, बड़ा झूला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी भोले मीना बाजार में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले लगाये गये हैं. स्टार ऑफ इंडिया सर्कस, जादू व थ्री डी सिनेमा भी दिखाया जा रहा है. जादू देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. मीना बाजार के संचालक भोले गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिए ब्रेक डांस, बड़ा झूला, नाव सहित कई झूले लगाये गये हैं.