ऑपरेटरों की समस्याओं को दूर करें

राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक 22बीएचयू-5-बैठक में उपस्थित ऑपरेटर.भुरकुंडा. राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ, भुरकुंडा शाखा की बैठक सोमवार को रिवर साइड स्थित रेस्ट हाउस में शाखा अध्यक्ष जवाहिर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवचरण करमाली उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक 22बीएचयू-5-बैठक में उपस्थित ऑपरेटर.भुरकुंडा. राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ, भुरकुंडा शाखा की बैठक सोमवार को रिवर साइड स्थित रेस्ट हाउस में शाखा अध्यक्ष जवाहिर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवचरण करमाली उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द ही सीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. आज भी विभिन्न परियोजनाओं के कई मजदूरों का प्रबंधन द्वारा शोषण किया जा रहा है. बैठक में प्रमोशन, हॉल रोड, मशीनों की मरम्मत, बिजली, पानी, आवासों की मरम्मत आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए इसमें सुधार के लिए प्रबंधन से मिलने का निर्णय हुआ. कहा गया कि यदि 15 दिनों के अंदर समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में योगेंद्र यादव, त्रिभुवन महतो, सुरेश राय, मोतीलाल मांझी, कृष्णा राम, मोहन सिंह, एके शर्मा, महान सिंह, कन्हैया चौबे, नूर हसन, सुनील सिंह, आरबी राम, श्रीकांत सिंह, सोरेन बेदिया, कामेश्वर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version