किसानों को धान बीज का वितरण

22बीएचयू-6-बीज लेते किसान.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन चौक स्थित पैक्स में सोमवार को 50 फीसदी अनुदानित धान बीज का वितरण किया गया़ मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लुइस टोप्पो, पतरातू प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन चौबे, पतरातू प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामगढ़ देवेंद्र पांडेय व राममोहन रस्तोगी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

22बीएचयू-6-बीज लेते किसान.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन चौक स्थित पैक्स में सोमवार को 50 फीसदी अनुदानित धान बीज का वितरण किया गया़ मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लुइस टोप्पो, पतरातू प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन चौबे, पतरातू प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामगढ़ देवेंद्र पांडेय व राममोहन रस्तोगी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के तहत पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच हाइब्रिड डीआरआर-2 व प्रमाणित धान बीज एमटीयू1010 (ललाट) का वितरण 50 फीसदी अनुदान पर किया जा रहा है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष दोहाकातू अकलू बेदिया, कोठार पैक्स अध्यक्ष मेवालाल महतो, बारलौंग पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.बीमा कराने की सलाह दी गयी : धान वितरण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराना किसानों के लिए फायदेमंद है. इसके लिये लगभग 172 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से कृषक प्रीमियम देकर फसल का बीमा करा सकते हैं. फसल की बरबादी होने पर लगभग 6448 रुपये की दर से बीमित राशि किसानों को भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version