बाक्स में ) झामुमो ने जल में बतख छोड़ा

फोटो फाइल 22पीटीआर-बी में रोड में जमे जल में बतख छोड़तेरोड पर जल जमाव से परेशानीपतरातू.झारखंड विकास मोरचा (प्र) द्वारा पतरातू-रामगढ़-रांची मुख्य रोड में जल जमाव को विरोध किया गया. केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक के समीप रोड पर एकत्रित जल में बतख छोड़ कर विरोध जताया. श्री प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल 22पीटीआर-बी में रोड में जमे जल में बतख छोड़तेरोड पर जल जमाव से परेशानीपतरातू.झारखंड विकास मोरचा (प्र) द्वारा पतरातू-रामगढ़-रांची मुख्य रोड में जल जमाव को विरोध किया गया. केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक के समीप रोड पर एकत्रित जल में बतख छोड़ कर विरोध जताया. श्री प्रसाद ने कहा कि वर्षों से इस सड़क की हालत जर्जर है और दिनों दिन सड़क पर चलना मुश्किल होता जा रहा है. यह सड़क पतरातू को रांची व रामगढ़ से जोड़ती है. प्रतिदिन इससे होकर हजारों गाडि़यों का परिचालन होता है. इससे लोगों को काफी कठिनाई होती है. उन्होंने सड़क मरम्मत की शीघ्र मांग की, अन्यथा पार्टी द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मो इरफान, प्रदीप गंझू, प्रेम, राजू सिंह, जिलानी अंसारी, अमोद प्रसाद, रवि साहू, पवन कुमार, नितेश कुमार, मो तसलीम, सायदा खातून, सुमित्रा देवी, बाधो देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version