10 दिन में पहल नहीं होने पर होगा आंदोलन

कुजू.विस्थापित संघर्ष मोरचा आरा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि सीसीएल प्रबंधन के साथ गत 16 जून को हुई वार्ता में लिये गये निर्णय पर प्रबंधन 10 दिनों के अंदर पहल नहीं करेगा, तो 11 वें दिन से पूरे आरा सारूबेड़ा में कोयला संप्रेषण का कार्य ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:04 PM

कुजू.विस्थापित संघर्ष मोरचा आरा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि सीसीएल प्रबंधन के साथ गत 16 जून को हुई वार्ता में लिये गये निर्णय पर प्रबंधन 10 दिनों के अंदर पहल नहीं करेगा, तो 11 वें दिन से पूरे आरा सारूबेड़ा में कोयला संप्रेषण का कार्य ठप करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में ओवरलोडिंग बंद करने की बात कही गयी है. कोयला संप्रेषण, सिविल कार्य में विस्थापितों को प्राथमिकता देने, सारूबेड़ा में आरएंडआर कमेटी का गठन जल्द करने, आरा सारूबेड़ा के अंतर्गत बगलता, डुमरबेडा, मांझी टोला में मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया गया. 1973 से 1982/84 में हुए नियोजन में गड़बडि़यों की जांच करने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर सीसीएल को पूर्व में आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में वार्ता हुई थी.

Next Article

Exit mobile version