इसीआरकेयू आज से मनायेगा काला दिवस
नयानगर (बरकाकाना). इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय में सोमवार को शाखा अध्यक्ष मो वहाब की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन शाखा सचिव ओपी शर्मा ने किया. बैठक में एआइआरएफ के आह्वान पर 23-30 जून तक काला दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. डॉ विवेक देव राय के नेतृत्व में बनी हाइ लेवल रिस्ट्रक्टिंग कमेटी की अंतरिम […]
नयानगर (बरकाकाना). इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय में सोमवार को शाखा अध्यक्ष मो वहाब की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन शाखा सचिव ओपी शर्मा ने किया. बैठक में एआइआरएफ के आह्वान पर 23-30 जून तक काला दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. डॉ विवेक देव राय के नेतृत्व में बनी हाइ लेवल रिस्ट्रक्टिंग कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट का जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया गया. श्री वहाब ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार रेलवे की व्यवस्था को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने पर आमादा है. इससे रेलवे की मूल व्यवस्था नष्ट हो जायेगी. ओपी शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट में ट्रेन सेवाओं, माला भाड़ा, टिकट दरों की आउटसोर्सिंग के लिए रेलवे रिग्यूलेट्री का गठन करने, निजी कंपनियों को ट्रेन चलाने, इच्छानुसार भाड़ा व टिकट दर वसूलने की अनुमति, छात्रों, विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों, कैंसर पीडि़तों व अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों, पत्रकारों, खिलाडि़यों आदि को मिलनेवाली रियायत खत्म करने, सभी रेलवे अस्पताल व स्कूलों को बंद करने आदि की अनुशंसा की गयी है. बैठक में मो हलीम, प्रयाग प्रसाद, एके गुप्ता, डीके बरूआ, कमल खलखो, शकील अहमद, मो मोहिउद्दीन, नूरजहां, गुडि़या देवी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे.