गरीबों का नाम सूची में जोड़ने की मांग

पतरातू.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में नाम दर्ज कराने की मांग को लेकर लपंगा महुआ टोला के कई ग्रामीणों ने बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सर्वे गलत तरीके से किया गया है. ग्रामीणों ने पुन: सर्वे करा कर जरूरतमंद व गरीबों का नाम सूची में जोड़ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:04 PM

पतरातू.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में नाम दर्ज कराने की मांग को लेकर लपंगा महुआ टोला के कई ग्रामीणों ने बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सर्वे गलत तरीके से किया गया है. ग्रामीणों ने पुन: सर्वे करा कर जरूरतमंद व गरीबों का नाम सूची में जोड़ने की मांग की. बीडीओ ने कहा कि किसी गरीब का नाम सूची में नहीं छूटेगा. उन्होंने ग्रामीणों को फॉर्म उपलब्ध कराया और कहा कि सितंबर माह में फिर से नाम जोड़ने की प्रक्रिया होगी. ग्रामीणों में उप मुखिया मंजूर अंसारी, शमीमा बानो, मोतीलाल, सलीम अंसारी, जावित्री देवी, बुधनी देवी, सोनामती, अब्बास अंसारी, बसंती देवी, गायत्री देवी, रेखा देवी, संजू देवी आदि शामिल थे.