काम कराने के बाद नहीं दी मजदूरी

मजदूरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाते हैं पुलिस से करेंगे शिकायत गोला.गोला प्रखंड में दलाल किस्म के लोग बाहर में काम दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. यहां के मजदूरों को दूसरे राज्य में ले जाकर उनकी मजदूरी की राशि ले ली जाती है. मजदूरों द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

मजदूरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाते हैं पुलिस से करेंगे शिकायत गोला.गोला प्रखंड में दलाल किस्म के लोग बाहर में काम दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. यहां के मजदूरों को दूसरे राज्य में ले जाकर उनकी मजदूरी की राशि ले ली जाती है. मजदूरों द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. इस तरह का मामला गोला प्रखंड क्षेत्र के पतरातू गांव में देखने को मिला है. दुलमी प्रखंड के उसरा सोसो निवासी सीटू नायक ने काम दिलाने के नाम पर कई मजदूरों को राउरकेला ले गया. वहां मजदूरों को दाल मिल व अंडा पैकिंग के काम में रखवा दिया. इन मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गयी. मजदूर रीना देवी, लालू यादव, अरविंद कुमार, अनुज कुमार, जलेबी नायक, बजरंग नायक, नीरज नायक, ललकी देवी एवं मनोज नायक ने बताया कि कंपनी के मालिक से मजदूरी भुगतान करने की मांग की गयी, तो मालिक ने बताया कि आपलोगों का एजेंट सीटू नायक प्रति माह मजदूरी ले जाता है. किसी की मजदूरी बकाया नहीं है. इसके बाद सभी मजदूर किसी तरह वापस गोला आये. मजदूरों ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version