गिद्दी लोकल सेल चालू कराने की मांग
फोटो 23गिद्दी2-बैठक में उपस्थित मोरचा के लोग रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक गिद्दी(हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक मंगलवार को बिरसा स्पोर्टिंग क्लब गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता महादेव महली ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में मोरचा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 25 मई को […]
फोटो 23गिद्दी2-बैठक में उपस्थित मोरचा के लोग रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक गिद्दी(हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक मंगलवार को बिरसा स्पोर्टिंग क्लब गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता महादेव महली ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में मोरचा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 25 मई को गिद्दी व 29 मई को गिद्दी वाशरी परियोजना कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना के दौरान दोनों परियोजना पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभी तक हमारी मांगों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है और न ही वार्ता के लिए बुलाया गया है. बैठक में गिद्दी पीओ से अविलंब लोकल सेल चालू कराने की मांग की. बैठक में विस्थापितों की कमेटी गठित की गयी. यह कमेटी क्षेत्र के गांव, टोला, मुहल्ला के विस्थापितों को एकजुट करने का कार्य करेगी. अगली बैठक 28 जून को आयोजित की गयी है. बैठक में आशीष करमाली, दीपक महली, सन्नी गंझू, गणेश पीटर, उमेश गंझू, सुशील गंझू, विजय करमाली, रमेश गंझू, राजकुमार गंझू, विनोद मुंडा, जीतेंद्र ठाकुर, लाली प्रजापति, कलेश्वर राम, मनोज सोरेन आदि उपस्थित थे.