लीड) फ्लैग-आवंटित अनाज की कटौती का हुआ विरोध

हेडिंग-महिलाओं ने एमओ का घेराव कियाफोटो 23गिद्दी1-घेराव करते झामुमो नेता व महिला मंडल की महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).आवंटित अनाज व केरोसिन कटौती के विरोध में झामुमो के बैनर तले पीडीएस संगम व जय मां भवानी महिला मंडल, डाड़ी की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजू देवी का घेराव किया. महिलाओं ने एमओ के खिलाफ नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

हेडिंग-महिलाओं ने एमओ का घेराव कियाफोटो 23गिद्दी1-घेराव करते झामुमो नेता व महिला मंडल की महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).आवंटित अनाज व केरोसिन कटौती के विरोध में झामुमो के बैनर तले पीडीएस संगम व जय मां भवानी महिला मंडल, डाड़ी की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजू देवी का घेराव किया. महिलाओं ने एमओ के खिलाफ नारेबाजी की. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने झामुमो नेताओं को आश्वासन दिया कि अब अनाज व केरोसिन की कटौती नहीं की जायेगी. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि संगम व जय मां भवानी महिला मंडल, डाड़ी का आवंटित अनाज व केरोसिन कटौती कर एमओ अपने चेहते दुकानदार को दे रही हंै. इससे संगम व जय मां भवानी से जुडे़ लाभुकों को परेशानी हो रही है. संगम व जय मां भवानी मंडल की महिलाओं ने एमओ पर कई आरोप लगाये. घेराव करनेवाली महिलाओं में शीला देवी, सावित्री देवी, आरती देवी, चखसिंदू देवी, जटली देवी, जमुनी देवी, शकुंतला देवी, अंजूम आरा, अनीता, यशोदा, सकिना, गजाला परवीन, झामुमो के राजेश बेदिया, सुजीत महतो, भुवनेश्वर बेदिया आदि शामिल थे.