कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी
समाचार का फोटो फाइल 23पीटीआर-ए में बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यपतरातू.पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप ने पंचायत सेवक, जनसेवक व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बूथों के निर्धारण, मतदाता सूची का वार्ड स्तर पर विखंडीकरण संबंधी आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये. इसके लिए कर्मचारियों […]
समाचार का फोटो फाइल 23पीटीआर-ए में बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यपतरातू.पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप ने पंचायत सेवक, जनसेवक व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बूथों के निर्धारण, मतदाता सूची का वार्ड स्तर पर विखंडीकरण संबंधी आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये. इसके लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. निर्देश दिया गया कि इसके तहत पारा शिक्षक, बीएलओ, जन सेवक, पंचायत सेवक डोर टू डोर जाकर आधार नंबर संग्रहण करेंगे व आधार पत्रक बनायेंगेे. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास आदि योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. इंदिरा आवास लाभुकों में प्रथम किस्त प्राप्त करनेवालों के बीच दूसरे किस्त के भुगतान का निर्देश दिया गया.