महिला के साथ मारपीट का आरोप
मगनपुर. गोला थाना क्षेत्र के बीसा गांव की सारुबाला देवी ने गोला थाना में आवेदन दिया है. इसमें गांव के प्राण महतो पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिन फुल कुमारी का गहनु महतो के साथ प्रेम- विवाह कराया गया था. इसमें गहनु महतो के पिता प्राण महतो ने जबरन […]
मगनपुर. गोला थाना क्षेत्र के बीसा गांव की सारुबाला देवी ने गोला थाना में आवेदन दिया है. इसमें गांव के प्राण महतो पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिन फुल कुमारी का गहनु महतो के साथ प्रेम- विवाह कराया गया था. इसमें गहनु महतो के पिता प्राण महतो ने जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.