बालू उठाव के प्रति चौकसी बरतने का निर्देश

मांडू.जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी छिपे बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए रामगढ़ डीसी ए दोड्डे ने सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के नाम से आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में बालू उठाव के प्रति विशेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

मांडू.जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी छिपे बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए रामगढ़ डीसी ए दोड्डे ने सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के नाम से आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में बालू उठाव के प्रति विशेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि बालू घाट में अवैध रूप से बालू उठाव या इसके परिवहन में यदि किसी की सहभागिता सामने आती है अथवा किसी भी स्तर पर अधिक राशि की वसूली का मामला सामने आता है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version