विद्यालयों का निरीक्षण किया

पतरातू. रांची से आयी अनुश्रवण की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व झारखंड शिक्षा परियोजना की प्रमुख लुदी कुमारी कर रही थी. टीम ने उत्क्रमित मवि तालाटांड़, उमवि उचरिंगा व उमवि बलकुदरा का निरीक्षण किया. इसके तहत विद्यालय में शौचालय, बैठने की व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

पतरातू. रांची से आयी अनुश्रवण की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व झारखंड शिक्षा परियोजना की प्रमुख लुदी कुमारी कर रही थी. टीम ने उत्क्रमित मवि तालाटांड़, उमवि उचरिंगा व उमवि बलकुदरा का निरीक्षण किया. इसके तहत विद्यालय में शौचालय, बैठने की व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, पठन-पाठन की गुणवत्ता, नामांकन की सूची, साफ-सफाई, बुनियाद कार्यक्रम आदि की जांच की गयी. बताया कि 24 से 27 जून तक विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर बीइइओ रहमत अली, डॉ वीरेंद्र कुमार प्रसाद, परियोजना अभियंता आलोक रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version