112 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण
कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय न्यू माइनस तोपा में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच मुख्य अतिथि ओरला पंचायत के मुखिया निर्मल करमाली, विशिष्ट अतिथि उप मुखिया ज्योतेंद्र प्रसाद साहू व रंजीत सिंह ने 112 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. प्रधानाध्यापक कमलराज के अनुसार, विद्यालय के कक्षा एक से पांच के 156 छात्र -छात्राओं में […]
कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय न्यू माइनस तोपा में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच मुख्य अतिथि ओरला पंचायत के मुखिया निर्मल करमाली, विशिष्ट अतिथि उप मुखिया ज्योतेंद्र प्रसाद साहू व रंजीत सिंह ने 112 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. प्रधानाध्यापक कमलराज के अनुसार, विद्यालय के कक्षा एक से पांच के 156 छात्र -छात्राओं में से 112 छात्र -छात्राओं को दो दो सेट पोशाक का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अभिभावकों से अपने -अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने तथा घर पर पढ़ाने की बात कही. मौके पर पंसस अरुण कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गंगा देवी, सदस्य अनिल कुमार रवि, रामानंद करमाली, शांति देवी, क्रांति देवी, रोशन जहां, सुदामा कर्मकार, दुर्गाचरण नायक, शिक्षक कामेश्वर राणा, पुष्पा देवी, महेश रविदास आदि उपस्थित थे.